April 16, 2024
iqoo z6 5g

iQOO Z6 5G Price in India | Launched | Specifications, Review |

आज iQOO ने इंडिया में iQOO Z6 5G स्मार्टफोन को लांच कर दिया हैं | फ़ोन के सभी Feature सामने आ चुके हैं | जानने के लिए आप पोस्ट को अंतिम तक जरुर पढ़े | फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 695 चिपसेट वाला प्रोसेसर दिया गया हैं |

 

iQOO Z6 5G Specifications

 

iQOO ने फ़ोन में 6.58-inch FHD+ वाला डिस्प्ले दिया गया हैं | और स्क्रीन का 120Hz refresh rate दिया गया हैं | फ़ोन के डिस्प्ले का 2408×1080 pixels resolution हैं | साथ में 240Hz touch sampling rate दी है | फ़ोन की पॉवर के लिए Qualcomm Snapdragon 695 chipset वाला प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए Adreno 619 GPU दिए गये हैं | फ़ोन  Android 12 आधारित Funtouch 12 पर काम करता हैं |

 

 

iQOO Z6 5G Camera

 

कम्पनी ने कैमरे फीचर में 50MP का प्राइमरी लेंस,  2MP अल्ट्रा वाइड एंगल और एक 2MP मैक्रो शूटर लेंस दिया हैं | इस तरह फ़ोन के बेक पैनल में ट्रिपल कैमरे दिए हैं | फ़ोन के बेक पैनल में एक LED फ़्लैश लाइट भी मैक्रो लेंस के नीचे मिल जाती हैं |  फ़ोन के फ्रंट में 16MP का सिंगल कैमरा दिया गया हैं | जिससे यूजर विडियो कालिंग और सेल्फी ले सकते हैं |

 

फ़ोन में 8GB LPDDR4x RAM और 128GB UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज का आप्शन मिलता हैं | फ़ोन के नेटवर्क और कनेक्टिविटी की बात करें, तो iQOO Z6 5G में 5G, 4G LTE, dual-band Wi-Fi, GPS, Bluetooth 5.1, और USB Type-C पोर्ट जैसे फीचर मिल जाते हैं | फ़ोन में बैकअप के लिए 5,000mAh की बैट्री दी हैं |

 

iQOO Z6 5G Price

 

iQOO Z6 फ़ोन का 4GB/128GB- Rs 13,999 & 6GB/128GB-Rs 14,999 , और 8GB/128GB-Rs 15,999 वेरीयंट आते हैं | फ़ोन इंडिया में 16 मार्च को लांच हो गया हैं |

Leave a Reply