March 27, 2024

लोन क्या है और इसे सस्ते ब्याज में कहा से लें | Top 5 Best Loan Provider Company

LoanLoan kya hai in HindiLoan Kya hai or Loan kitne parkar ke hote hai

आज के समय सभी का सपना होता है की की उसका एक अपना घर हो और वही कुछ लोग अपने bussiness को खड़ा करना चाहते है ! जिसके चलते सभी लोग अपनी जरूरतों को देखते हुए कही न कही से लोन ले लेते है, जिसके चलते सभी लोग अपने bussiness को आगे बढ़ा सके और अपनी फैमली को खुश रख सके !

 

 

ऐसे में यदि आप भी लोन लेने की सोचा रहे है लेकिन आपको नही पता की loan क्या है और loan कितने कर्पर के होते है तो आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे ! जिससे की हम आपको आसानी से समझा सके की Loan kitne prkar Ka hota hai

 

 

 

Loan kya hai ?

 

लोन एक ऐसी धन राशी है, जो किसी जरूरतमंद व्यक्ति को किसी संसथान द्वारा एक निश्चित ब्याज के साथ निश्चित समय के लिए प्रदान करता है ! इस समय अवधि में लोन लेने वाले व्यक्ति को वापस अपना लोन लिया हुआ पैसा देना होता है ! इस प्रक्रिया हो ही लोन के नाम से जाना जाता है ! यदि हम इसको आसान भाषा में समझने की कोशिश करे तो लोन एक वह राशी है जो जरुरत के समय जरूरतमंद लोगो को दिया जाता है ! जिससे की वो उसको उस लोन के साथ तय की गयी समय अविधि के अनुसार अपना लोन ब्याज समेत सारा जमा करवाना होता है लोन कहलाता है !

 

 

 

Loan kitne prkar Ka hota hai ?

 

यदि आप लोन लेना चाहते हो लेकिन आपको नही पता की लोन कुल कितने प्रकार के होते है तो हम आपको आपकी जानकारी के लिए बता दे की लोन कई प्रकार के होते है ! जिसके चलते हम यहाँ पर एक समय अवधि के दौरान तय किये गये लोन और दूसरा simple लोन के बारे में जानगे ! जिसके बारे में हम निम्नलिखित points में जानने वाले है !

 

 

लोन के प्रकार

 

Personal Loan

Personal Loan एक ऐसा लोन है, जिसकी जरूरत आज कल हर किसी को होती है,

 

 

  • Home Loan
  • Goal Loan
  • Property Loan
  • Education Loan
  • Vehicle Loan
  • Corporate Loan
  • Loan against Security

 

 

 

समय अवधि के अनुसार,

 

Short Term Loan

यदि आपको कम पैसे की जरुरत है और आपके पास अपने bussiness को आगे बढ़ाने के लिए पैसे नही है या फिर आप किसी और फाइनेंसियल समस्या में में ही क्यों न फसे हो तो आप इस Short Term Loan का सहारा ले सकते है यदि आपको लगता है की आप समय से अपने पैसे चूका सकते है !

 

 

Medium Term Loan

कई बार हमारे पास कुछ ऐसे काम होते है जो फाइनेंसियल समस्या की वजह से रुक जाते है, ऐसे में यदि आपके साथ भी ऐसा हो रहा है और आपको लोन 4 से 5 साल की समय अवधि के साथ coverage चाहते है तो आप इस लोन की तरफ जा सकते है ! जहाँ पर आपको लोन लेने के साथ ही साथ 5 साल का समय भी मिल जाता है आपका लोन चुकाने के लिए ! जिससे की आप आसानी से अपने bussiness को grow करके अपने लोन को वापस से recover कर सकते हो ! जरुरी ही नही की सभी लोन bussiness grow करने के लिए लोन ले !

 

 

Long Term Loan

Long Term Loan वे लोग लेते है जो अपने bussiness को आगे तक लेकर जाना कहते है जिसके लिए वे पैसा तुरंत के तुरंत नही दे सकते है जिसके चलते वे लोग Long Term Loan का सहारा लेते है ! जिससे की वे लोग बहुत ही आसानी से अपने bussiness में प्रॉफिट होने के बाद Long Term Loan की EMI pay करते है ! इसके साथ ही साथ इसमें ब्याज दर भी कम मिलता है और risk भी नाममात्र के बराबर होता है !

 

 

 

Best loan provider company top 5 ?

 

यदि आप best top 5 loan provider company के बारे में जानना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की वो कौन कौन से top 5 company है तो आप हमारे द्वारा निम्नलिखित points को पढ़ सकते हो !

 

  • SBI Personal Loan
  • PNB Personal Loan
  • Axis Bank Personal Loan
  • Mahindra Finance Personal Loan
  • Indian Overseas Bank Personal Loan

 

km rate par loan khaan milta hai ?

 

यदि आपको नही पता तो हम आपको आपकी जानकारी के लिए बता दे की आज के समय मार्किट कोई भी बैंक कम ब्याज दर पर लोन नही प्रदान कर रही है, लेकिन आपको फिर भी जानना है की बाकियों banks से कम ब्याज दर में कौन कौन सी banks लोन प्रदान कर रही है तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित steps को follow कर सकते हो !

 

  • Union Bank of India

जो आपको 6.8% ब्याज के रेपो linked loading rate के आधार पर आपको loan प्रदान कर सकता है, सभी के मुकाबले बहुत ही कम ब्याज दर ले रहा है !

 

 

  • State Bank of Maharashtra

यह बैंक आपको personal लोन के उपर भी आपको 6.8 फीसदी के दर पर आपको लोन offer कर रहा है ! यदि हम इसके ब्याज दर की मिनिमम वैल्यू की बात करे तो लगभग 6.8 प्रतिशत दर से स्टार्ट है और मैक्सिमम वैल्यू 7.8 प्रतिशत की है ! इसके अलावा यदि आपका सिविल स्कोर बढ़िया है तो भी आपको इस बैंक से कम rate पर लोन मिल जायेगा !

 

 

  • Kotak Bank

कम ब्याज दर पर लोन लेने के लिए Kotak Bank काफी लोकप्रिय है ! जिसके चलते इस बैंक में आपको 6.50 प्रतिशत पर ब्याज प्रदान करता है, जोकि एक स्वतंत्र रूप से private sector का बैंक है !

 

 

  • Bank of India

Bank of India आपको 6.85 प्रतिशत के हिसाब से आपको personal प्रदान करता है ! जो आपको मिनिमम ब्याज वैल्यू 6.85 प्रतिशत के हिसाब से अधिकतम ब्याज वैल्यू 8.2 फीसदी के अनुसार प्रदान करता है !

 

 

  • Bank of Baroda

Bank of Baroda सबसे कम ब्याज दर पर आपको लोन प्रदान कर रहा है जिसमे Bank of Baroda आपसे लोन ब्याज 6.5 फीसदी के हिसाब से लेता है ! यदि हम इसको सभी banks के साथ compare करे तो ब्याज दर में सबसे कम आपको 6.5 फीसदी के अनुसार प्रदान करता है और वही अधिकतम ब्याज दर की बात करे तो ये आपको 7.85 फीसदी के अनुसार ब्याज प्रदान करता है ! जोकि वास्तव में सभी banks के मुताबिक इसका ब्याज दर कम है ! यदि आप भी personal लोन लेने की सोचा रहे हो तो आप इस Bank of Baroda का चुनाव केर सकते हो !

 

Conclusion :

मैं आशा करता हूँ, आप सभी को Loan kya hai व् Loan kitne prkar Ka hota hai अच्छे से पसंद आया होगा ! यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें comments में जरुर बता सकते है ! हमें आपके सभीआज के समय मार्किट कोई भी बैंक कम ब्याज दर पर लोन नही प्रदान कर रही है, लेकिन आपको फिर भी जानना है की बाकियों banks से कम ब्याज दर में कौन कौन सी banks लोन प्रदान कर रही है सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !

Leave a Reply