March 29, 2024
RealMe Kis Desh Ki Company Hai

realme Kis Desh Ki Company Hai ( रियलमी किस देश की कम्पनी हैं ? )

realme Kis Desh Ki Company Hai :- दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम realme कम्पनी के बारे में जानने वाले है ? कि realme कहाँ कीक कम्पनी हैं ? और कम्पनी के फाउंडर कौन हैं ? इस तरह के सवालों के जवाब देने वाले है | अगर आप नॉलेज के हिसाब से मोबाइल कम्पनी के बारे में जानने चाहते हैं, तो आप इस पोस्ट को जरुर पढ़े | तो चलिए पोस्ट को शुरू कर लेते हैं-

 

रियलमी किस देश की कम्पनी हैं ?

realme एक चीन की कम्पनी हैं, ओकी वर्ल्ड-वाइड में अपने प्रोडक्ट सेल करती हैं | भारत में भी realme के फ़ोन अच्छे-खासे चलते हैं | यानी की लोग इस चिना की कम्पनी के स्मार्टफोन यूज़ करते हैं | “realme कम्पनी की शुरुआत 6 मई , 2018 को चीन में हुई | Realme का मुख्यालय Shenzhen, Guangdong, चीन में है। realme कम्पनी के फाउंडर स्काई लि (Sky Li) हैं |”

 

रियलमी ने अपनी कम्पनी का पहला फ़ोन Realme 1 के नाम से लांच किया था | इस फ़ोन ने इंडियन मार्किट में एक अलग ही पहचान के साथ एंट्री ली | जिसके कारण यह फ़ोन काफी संख्या में बिका | इस स्मार्टफोन के सफल बिक्री के कारण कम्पनी ने दूसरा फ़ोन Realme 2 के नाम से लांच किया | उस वक्त कम्पनी ने यह बात सोची थी | कि कम कीमत पर अच्छे फीचर वाले स्मार्टफोन को मार्केट में लेकर आना चाहिए | भारत में पहले की कम्पनी ने इतनी कम प्राइस रेट पर ख़ास फीचर वाला फ़ोन लांच नही किया था |

 

आपने देख होगा, पहले के समय में लोग कम्पनी के डीजाइन को ही ज्यादा महत्व देते थे | और उस वक्त realme ने फ़ोन के डीजाइन अच्छे दिए थे | जिसके कारण कम्पनी ने अपनी एक नई पहचान बना ली | लेकिन आज के समय में लोग फ़ोन के डीजाइन को इतना ज्यादा महत्व नही देते हैं, जितना उसके प्रोसेसर और कैमरों के बारे देखते हैं | समय के साथ-साथ कम्पनी ने कैमरे और प्रोसेसर जैसे फीचर को भी अपग्रेड किया हैं | यह भी realme की एक नई पहचान हैं | और अभी भी मार्केट में टिकी हुई हैं |

 

रियलमी कम्पनी का मालिक कौन हैं ? realme Company Ka Malik Koun Hai ?

realme कम्पनी के मालिक के बारे में हमने आपको पोस्ट में उपर भी बताया था | लेकिन आपको फिर से बता देते हैं, कि कम्पनी के ओनर या मालिक स्काई लि (Sky Li) हैं | कम्पनी के मालिक ने कम प्राइस(कीमत) में अच्छे फीचर दिए , जिसके कारण आप भी कम्पनी के स्मार्टफोन और अन्य प्रोडक्ट भी खरीदे जाते हैं |

 

Realme कहा की कंपनी है ? realme kahan Ki Company Hain ?

 

realme एक चाइना कम्पनी हैं, जोकि अनेक प्रकार के गैजेट्स सेल करती हैं | realme कम्पनी के CEO भारत के माधव सेठ है | जिस वक्त कम्पनी शुरू हुई थी, उसी समय से आज तक कम्पनी के CEO माधव सेठ  ही हैं | आप पोस्ट को अंत तक पढिये realme के बारे में सभी जानकरी शेयर कर रखी हैं |

 

Reame क्या क्या Products बनाती है ? realme Kya-Kya Products Banati Hain ?

 

realme ने शुरुआत में स्मार्टफोन कम्पनी के तौर पर कम्पनी चालू की थी | पर यूजर्स का प्यार बढ़ता गया, तो साथ -साथ में मालिक ने अनेकों प्रोडक्ट को भी लांच करना स्टार्ट कर दिया | क्योंकि कम्पनी ने समय के साथ अपने आप को अपग्रेड किया था | यूजर को भी realme के प्रोडक्ट पसंद आने लगे, तो धीरे-धीरे अनेकों गैजेट्स भी लांच करना शुरू कर दिया | इससे कम्पनी को अच्छा फायदा होना शुरू हो गया था | अभी realme इस तरह के प्रोडक्ट बनाती है, और सेल करती हैं |

 

1 Bags
2 Smart TV
3 LCD
4 Power Bank
5 Android Smartphone
6 Earbuds
7 Wired Earphones
8 Smart Watch

 

realme कम्पनी के बारे में कुछ अनोखी बाते – ( realme History )

  1. realme के पहले स्मार्टफोन realme 1 की कीमत 9,000 रूपये थी |
  2. Realme कंपनी के फाउंडर का नाम Sky Lee है| जोकि चीन में रहते हैं |
  3. Realme के CEO भारतीय माधव सेठ हैं |
  4. BBK Electronics कम्पनी Realme की पैरेंट कम्पनी हैं |
  5. realme अभी तक मार्किट में 50+ स्मार्टफोन लांच कर चुका हैं |

 

Conclusion :- हमारे द्वारा बताई गई जानकारी में कोई कमी रह गई है | तो आप हमे कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं| अगर आपको हमारे द्वारा बताई गई जानकारी पसंद आई हैं | तो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे | और इसी तरह की और भी जानकरी पढना पसंद करते हैं,तो ब्लॉग को सब्सक्राइब जरुर कर लेना |

Leave a Reply