May 8, 2024
Technical guruji Biography

Technical Guruji ( Gaurav Chaudhary ) Wiki, Age, Boyfriend, Family, Biography & More

आज के लेख में हम टेक्निकल गुरुजी के बारे में बात करने जा रहे हैं। अगर आप उनके बारे में जानना चाहते हैं। तो आप इस article को पूरा जरुर पढ़े. तो चलिए शुरू करते हैं (तकनीकी गुरुजी) –

Technical Guruji Biography –

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gaurav Chaudhary (@technicalguruji)

गौरव चौधरी एक हिंदी टेक यूट्यूबर हैं। मतलब, उनका youtube पर तकनीकी गुरुजी के नाम से एक चैनल है। जिस पर हर वीडियो हिंदी में अपलोड होता है। जिससे इन्होंने अच्छा खासा नाम कमाया है। इस समय उन्हें इस क्षेत्र का सबसे बड़ा youtuber माना जाता है। क्योंकि उनके चैनल के 20 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। जिसे आप फैन मान सकते हैं.

 

Technical गुरुजी Bio – 

 

टेक्निकल गुरुजी एक भारतीय टेक यूट्यूबर हैं क्योंकि वे टेक्निकल वीडियो बनाते हैं। उनका जन्म 7 मई 1991 को राजस्थान के अलवर जिले में हुआ था। कई वीडियो में खुद गौरव चौधरी बताते हैं कि मुझे बचपन से ही टेक्नोलॉजी का बहुत शौक था। वे टेक्नोलॉजी में हर तरह के रिव्यू करते हैं।

 

टेक्निकल गुरुजी यूट्यूब चैनल –

 

गौरव चौधरी ने 2015 से पहले शर्माजी टेक्निकल (परवल शर्मा) के यूट्यूब चैनल पर वीडियो बनाना शुरू किया था। यानी उन्होंने शर्माजी टेक्निकल के साथ मिलकर काम किया। बाद में गौरव चौधरी ने अपना खुद का Youtube channel बनाया है। जिसका नाम “तकनीकी गुरुजी” है।

 

बहुत से लोग मानते हैं कि Technical गुरुजी टेक्निकल शर्माजी  की वजह से हुआ, लेकिन ऐसा नहीं है। गौरव की मेहनत का परिणाम भी आया है।

 

उन्हें youtube की तरह सिल्वर प्ले, गोल्ड प्ले, डाइमंड प्ले बटन भी मिले हैं। ये सब उनके काम का नतीजा है। उनके पास 2 और यूट्यूब चैनल हैं, गौरव चौधरी और टीजी शॉर्ट्स। गौरव चौधरी चैनल पर व्लॉग वीडियो अपलोड करते हैं। टीजी शॉर्ट्स पर शॉर्ट्स वीडियो (तकनीकी) अपलोड करें।

 

Technical गुरुजी नेट वर्थ –

 

गौरव टेक्निकल गुरुजी यूट्यूब चैनल से हर महीने 7 से 8 लाख रुपये (अनुमान) कमाते हैं। इसे केवल वीडियो में प्रदर्शित होने वाला विज्ञापन माना जा सकता है। आप प्रायोजक के पैसे अलग से जोड़ सकते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gaurav Chaudhary (@technicalguruji)


निष्कर्ष :- अगर आपको यह कहानी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें, ऐसी सफल कहानी जानने के लिए आपको इस ब्लॉग को सब्सक्राइब जरूर करना चाहिए।

Leave a Reply