April 24, 2024

WordPress Vs Blogger , इन दोनों में से कौनसा Best है ?

वर्ड प्रेस अच्छा है या ब्लॉगर . अभी और वर्डप्रेस और ब्लॉगर में अंतर जानना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को जरुर पढ़ें.

WordPress Vs Blogger , इन दोनों में से कौनसा Best है ?

 

#1. वर्डप्रेस एक सॉफ्टवेयर है जिनमें आप अपनी वेबसाइट को पूरी तरह से मैनेज कर सकते हैं. जबकि ब्लॉगर में आपकी वेबसाइट का ओनर गूगल होता है.

#2. वर्डप्रेस पर ब्लॉग बनाने के लिए आपके पास होस्टिंग और डोमेन होना जरूरी है , ब्लॉगर में आपको सिर्फ डोमेन की ही आवश्यकता होती है वह भी आप अपनी वेबसाइट के लिए अगर नहीं लेना चाहते हैं तो फ्री में भी यूज कर सकते हैं.

 

#3. वर्डप्रेस पर आपको वेबसाइट को मैनेज करने के लिए बहुत अच्छे फीचर्स मिल जाते हैं, जबकि ब्लॉगर में आपको कस्टमाइजेशन करना पड़ता है.

 

#4. वर्डप्रेस में आपको एचटीएमएल कोड से वेबसाइट को सेट अप करने की आवश्यकता नहीं होती , इसमें आप पहले जिनकी सहायता से वेबसाइट को अच्छी तरह का लुक दे सकते हैं, बल्कि ब्लॉगर में आप एचटीएमएल कोडिंग से ही अपनी वेबसाइट को अच्छा लुक दे सकते हैं.

#5. वर्डप्रेस पर साइट बनाने के लिए पैसों की आवश्यकता होती है जबकि ब्लॉगर में पैसे नहीं है तो भी काम चल जाता है.

#6. वर्डप्रेस पर आप विज्ञापन पर plugin के माध्यम से लगा सकते हैं, अगर आप सभी विज्ञापन को एक साथ बंद करना चाहते हैं तो आप सभी एडवर्टाइजमेंट को एक साथ बंद कर सकते हैं. बल्कि ब्लॉगर में आपको आज केवल कोड को ढूंढ ढूंढ कर remove करना होता है.

#7. दोनों जगह गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल आसानी से मिल जाता है.

Note :- हम आपको यही सजेशन देते हैं कि आपको वर्डप्रेस का यूज करना चाहिए, क्योंकि वर्डप्रेस के ब्लॉग के आर्टिकल गूगल में ज्यादा rank करते हैं बल्कि ब्लॉगर के कम करते हैं.

Conclusion :- अगर आपको वर्डप्रेस और उनके बारे में पूरा अंतर समझ में आ गया है तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ से शुरू करें और ऐसे Article की नोटिफिकेशन पाने के लिए आप हमारे इस ब्लॉग को जरूर सब्सक्राइब करें.

Leave a Reply